काराकोरम हाईवे, पीओके
कभी भारत का हिस्सा रहा यह क्षेत्र एक रोड़ की वजह से ही दुनिया का आठवां आश्चर्य कहा जाता है। पाकिस्तान में अब यह बेहद खर्चीला और खतरनाक रोड है। 807 मील लंबे इस हाईवे का निर्माण 1966 में शुरू और 1986 में पूरा हुआ। इसके निर्माण पर तीन बिलियन डॉलर की राशि (17 खरब 92 अरब 95 करोड़ रुपए) खर्च हुई थी।
अगली स्लाइड में पढ़िए कोल दे तूरिनी के बारें में..