व्हाइट रिम ट्रेल, अमेरिका
दुनिया में सड़कों के मामले में सबसे आगे अमेरीका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां भी डरावने रास्ते मौजूद हैं।उनमें से एक है कैननलैंड्स नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाला 100 मील लंबा खतरनाक रास्ता। नेशनल पार्क सर्विस की तरफ से इसे पार करने के लिए फोर व्हीलर के लिए खास क्लियरेंस लेना पड़ता है। सही मौसम में इस रास्ते को पार करने में फोर व्हीलर से दो-तीन दिन का समय लगता है, जबकि माउंटेन बाइक से तीन से चार दिन लग जाते हैं। वहीं ग्रीन नदी में उफान के दौरान यहां जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि उस समय इस सड़क पर काफी सारे हिस्से पर पानी भर जाता है।
अगली स्लाइड में पढ़िए अटलांटिक रोड के बारें में..