सीरिया के एक बाग़ी को ख़्वाब-ओ-खयालों में भी गुमान न था कि जिस फ़ोन से वो अपनी और अपने साथियों की सेल्फ़ी लेने जा रहा है दरअसल उसमें बम लगा हुआ है। इसने जैसे ही फ़ोटो ख़ीची एक धमाका हुआ और चारों तरफ ग़ुबार ही ग़ुबार हो गया।
इस घटना का वीडियो आया जिसकी पुष्टि नही हो पाई है। इसमें फ़्री सीरियन आर्मी के आठ सदस्य बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने दो बंदूक रखी हैं और वे गाना गा रहे हैं।
तीस मिनट के वीडियो में एक व्यक्ति फ़ोन उठाता नज़र आता है जो फिर अपनी और अपने साथियों की सेल्फ़ी खींचता है। धमाके के पहले क्लिक की आवाज़ सुनी जा सकती है। धमाके के बाद धुएं से ग़र्द से कमरा भर जाता है। ग़र्द के साफ होने पर कैमरा में छत का पंखा चलता नज़र आ रहा है। अन्य बाग़ियों को अल्लाह हू अकबर कहते सुना जा सकता है जो अपने साथियों की मदद के लिए आते हैं।
घमाके में कैमरा का नष्ट न होने और कमरे में मौजूद अन्य लोगों के घायल न होने से लगता है कि बम शायद उतना शक्तिशाली नही था जितना सीरिया में धमाकों के लिए ISIS और बाग़ी अमूमन इस्तेमाल करते हैं।
फिलहाल ये पता नहीं चला है कि धमाके में कोई घायल भी हुआ है या नहीं।
फ़्री सीरियन आर्मी ISIS के ख़िलाफ़ अमेरिका, ब्रिटेन और फ़्रांस के साथ मिलकर लड़ रही है। ये ग्रुप सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफ़ार सैनिको से बी लड़ रहा है।