Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरियाई सेना ने विद्रोहियों पर दागी सैकड़ों मिसाइलें, दक्षिण सीरिया को मुक्त करने के लिए की गई कार्यवाही

सीरियाई सेना ने विद्रोहियों पर दागी सैकड़ों मिसाइलें, दक्षिण सीरिया को मुक्त करने के लिए की गई कार्यवाही

सीरिया की सेना ने इस्राइली नियंत्रण वाली गोलन पहाड़ियों के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में सैकड़ों मिसाइलें छोड़ी......

Edited by: India TV News Desk
Published : July 16, 2018 9:50 IST
(Photo,AP)
(Photo,AP)

बेरूत: सीरिया की सेना ने इस्राइली नियंत्रण वाली गोलन पहाड़ियों के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में सैकड़ों मिसाइलें छोड़ी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्रवाई दक्षिणी सीरिया को उग्रवादियों से मुक्त कराने के लिए की गई। सरकार ने दारा प्रांत के बड़े हिस्से पर नियंत्रण वापस पाने के बाद यह कार्रवाई की है। रविवार को सशस्त्र सैनिकों और उनके परिवारों के पहले समूह ने प्रांत की राजधानी दारा छोड़ दी थी। इन सभी को उत्तर में स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले इडलिब प्रांत ले जाया जाएगा। 

सरकार और विद्रोहियों के बीच हुए एक समझौते के तहत विद्रोही अपने भारी हथियार सौंपने और दारा छोड़ने को राजी हो गए थे। इसी तरह से सीरिया के अन्य हिस्सों के लिए भी समझौते हुए नतीजन हजारों विद्रोही और असैन्य नागरिक उन इलाकों को छोड़ कर चले गए। संयुक्त राष्ट्र और अधिकार संगठनों ने इन्हें बलपूर्वक विस्थापन की संज्ञा दी है। 

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रविवार को कहा था कि दारा से इन विपक्षियों को बाहर निकालना उनकी सेना और सहयोगी बलों की “ सीरिया के सभी प्रांतों को आतंकवाद से आजाद कराने ” की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। पिछले कुछ महीनों में रूसी वायु बल के समर्थन से सीरियाई सरकार देशभर में विद्रोहियों के कब्जे वाले लगभग 60 फीसदी हिस्से को अपने नियंत्रण में लेने में सफल हुई है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement