दमिश्क: सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि करीब दो महीने चली जबरदस्त कार्रवाई के बाद पूर्वी घोउटा से विद्रोहियों को खदेड़ दिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ सना ’ ने कल सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया , ‘‘ सभी आतंकवादी पूर्वी घोउटा के अपने आखिरी ठिकाने दूमा को छोड़कर चले गये हैं। ’’ सीरियाई शासन विद्रोहियों के लिये आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल करता है। सेना के एक प्रवक्ता ने सरकारी टेलीविजन पर दिये बयान में कहा , ‘‘ ग्रामीण दमिश्क में पूर्वी घोउटा के इलाकों को पूरी तरह आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है। ’’
विद्रोहियों के गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों पर फिर से नियंत्रण के इरादे से 18 फरवरी को सीरियाई सरकार एवं उसके सहयोगियों द्वारा भीषण हमले शुरू किये जाने के बाद यह घोषणा की गयी है। यह क्षेत्र वर्ष 2012 से विद्रोहियों के कब्जे में था।
ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘ सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ’ के अनुसार आठ सप्ताह में विद्रोहियों के गढ़ पर हुई बमबारी में कम से कम 1,700 आम नागरिक मारे गये हैं। बहरहाल बीते सप्ताह सीरियाई शासन पर दूमा शहर में रासायनिक हमलों के आरोप लगे हैं। इसके जवाब में कल अमेरिका , फ्रांस एवं ब्रिटेन ने शासन के कथित रासायनिक हथियार वाले क्षेत्रों पर हमले किये।