Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरियाई सेना ने पूर्वी घोउटा से विद्रोहियों को खदेड़ा

सीरियाई सेना ने पूर्वी घोउटा से विद्रोहियों को खदेड़ा

सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि करीब दो महीने चली जबरदस्त कार्रवाई के बाद पूर्वी घोउटा से विद्रोहियों को खदेड़ दिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ सना ’ ने कल सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया , ‘‘ सभी आतंकवादी पूर्वी घोउटा के अपने आखिरी ठिकाने दूमा को छोड़कर चले गये हैं। ’’

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 15, 2018 9:50 IST
Syrian army expels rebels from Eastern Ghouta- India TV Hindi
Syrian army expels rebels from Eastern Ghouta

दमिश्क: सीरियाई सेना ने घोषणा की है कि करीब दो महीने चली जबरदस्त कार्रवाई के बाद पूर्वी घोउटा से विद्रोहियों को खदेड़ दिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ सना ’ ने कल सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया , ‘‘ सभी आतंकवादी पूर्वी घोउटा के अपने आखिरी ठिकाने दूमा को छोड़कर चले गये हैं। ’’ सीरियाई शासन विद्रोहियों के लिये आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल करता है। सेना के एक प्रवक्ता ने सरकारी टेलीविजन पर दिये बयान में कहा , ‘‘ ग्रामीण दमिश्क में पूर्वी घोउटा के इलाकों को पूरी तरह आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है। ’’

विद्रोहियों के गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों पर फिर से नियंत्रण के इरादे से 18 फरवरी को सीरियाई सरकार एवं उसके सहयोगियों द्वारा भीषण हमले शुरू किये जाने के बाद यह घोषणा की गयी है। यह क्षेत्र वर्ष 2012 से विद्रोहियों के कब्जे में था।

ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘ सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ’ के अनुसार आठ सप्ताह में विद्रोहियों के गढ़ पर हुई बमबारी में कम से कम 1,700 आम नागरिक मारे गये हैं। बहरहाल बीते सप्ताह सीरियाई शासन पर दूमा शहर में रासायनिक हमलों के आरोप लगे हैं। इसके जवाब में कल अमेरिका , फ्रांस एवं ब्रिटेन ने शासन के कथित रासायनिक हथियार वाले क्षेत्रों पर हमले किये।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement