सीरिया में लगभग 6 सालों से गृहयुद्ध चल रहा है जिसकी रोजाना ही हैरान करने वाली तस्वीरें आती हैं। पिछले सप्ताह एक पत्रकार की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर आप भी रो पड़ेंगे। इस फोटो को जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो यह खूब वायरल हुआ। इस फोटो में दिखने वाले फोटोग्राफर की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। दरअसल मामला उस समय का है जब पिछले सप्ताह सीरिया के एक गांव में लोगों को लुरक्षित जगहों पर ले जाने वाली एक बस में बम विस्फट हुआ। इस विस्फोट में 68 बच्चों समेत 126 लोगों की मौत हो गई। हमले वाली जगह पर ही फोटोग्राफर अब्द अल्कादर हबक के इस धमाके से कान शुन्न हो गए। जब वह धमाके वाली जगह पर पहुंचे तो लोगों को पड़ा देखकर हैरान रह गए। अब्द अल्कादर हबक ने अपना कैमरा छोड़ा और घायलों की मदद करने लगे।
पनामागेट मामला: नवाज शरीफ को राहत, जांच के लिए टीम का गठन
हबक ने सीएनएन को बताया, 'घटना का दृश्य बेहद भयानक था। खास तौर पर बच्चों को फूट-फूट कर रोते हुए और अपने सामने दम तोड़ते हुए देखना। इसीलिए मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर कैमरा छोड़कर घायलों को बचाने का फैसला लिया।' भयानक बम ब्लास्ट के बाद आसपास शव छितरा गया। इस मौके पर फोटोग्राफर अब्द अल्कादर हबक मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'बम हमले के बाद छोटे-छोटे बच्चे तड़प रहे थे। हमने फोटो खींचने के बजाय बच्चों को बचाने की कोशिश की।' हबक ने कहा, 'मैं बच्चों के पास पहुंचा तो कई की मौत हो चुकी थी। कई बुरी तरह घायल थे। मैं एक को गोद में उठाया तभी दूसरे ने दम तोड़ दिया।'
अगली स्लाइड में देखें वह तस्वीर जो हो रही है खूब वायरल