Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की रहने वाली एक महिला ने सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की

IANS
Published on: May 26, 2015 14:11 IST
आईएस से जुड़ने को...- India TV Hindi
आईएस से जुड़ने को ऑस्ट्रेलियाई मां ने बच्चों को छोड़ा

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की रहने वाली एक महिला ने सीरिया में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि इस्लाम धर्म अपनाने वाली जैस्मिन मिलोवानोव सीरिया में आईएस आतंकवादी संग शादी रचाने के लिए अपने दो बच्चों को एक आया के पास छोड़ गई। बच्चों की उम्र सात और पांच साल है।

ऑस्ट्रेलिया के आतंकवाद विरोधी मामलों के मंत्री माइकल कीनन ने कहा कि स्वयं को मध्य पूर्व की लड़ाई में शामिल करने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।

कीनन ने कहा, "स्वयं को इस लड़ाई में झोंकने वाला कोई भी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ऑस्ट्रेलिया की सरकार के लिए बहुत बड़ी चिंता है।"

कहा गया है कि आईएस में मिलोवानोव की भर्ती ऑस्ट्रेलियाई नागरिक महमूद अब्दुलातिफ की पत्नी जेहरा दूमन ने सोशल मीडिया के जरिए कराई। ऐसा मानना है कि जेहरा का पति आईएस के लिए लड़ते समय मारा गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement