दमिश्क: दमिश्क में पुरानी अदालत की इमारत में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। सरकार के अधिकारियों ने आगे हमलों के डर से इलाके को खाली करने का आदेश दिया है। दमिश्क पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सना को बताया कि मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है और कई लोग घायल हैं।
- गिलगित-बाल्तिस्तान को 5वां प्रांत घोषित करेगा पाकिस्तान
- VIDEO: सोई हुई गर्लफ्रेंड के ऊपर लड़के ने फेंका अजगर
यह हमला सीरिया में लोगों द्वारा शुरू किए गए विरोध आंदोलन की छठी वर्षगांठ पर हुआ। इसी आंदोलन के बाद सीरिया में संघर्ष भड़क कर गृह युद्ध में बदल गया। बीते पांच दिनों में सीरियाई राजधानी में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। पिछले सप्ताह दमिश्क में हुए दो बम हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए थे।