अल्जीरिया: अल्जीरिया में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी एपीएस के अनुसार, राजधानी अल्जीयर्स से करीब 350 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित तियारेतट क्षेत्र में यह हमला हुआ।
हमलावर ने पुलिस मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया। एजेंसी ने कहा कि इस आतंकवादी के पास हथियार थे तथा उसने विस्फोटक बेल्ट पहन रखी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय ने कहा, ‘मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने साहस का परिचय दिया और हमलावर के ऊपर कूद पड़ा। इसमें इस पुलिसकर्मी की मौत हो गई।’
हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ जिसकी बाद में मौत हो गई। अल्जीरिया में सशस्त्र इस्लामवादियों के खिलाफ 1990 में हुई लड़ाई के बाद हमले और विस्फोट की घटनाएं काफी कम हो गई हैं, लेकिन अल कायदा और छोटे-मोटे आतंकी संगठन अभी भी सशस्त्र बलों को निशाना बनाते रहते हैं।