Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिण अफ्रीका: भारतीय मूल की महिला की हत्या में डॉक्टर को आजीवन कारावास

दक्षिण अफ्रीका: भारतीय मूल की महिला की हत्या में डॉक्टर को आजीवन कारावास

दक्षिण अफ्रीका के एक डॉक्टर को भारतीय मूल की एक महिला की हत्या में संलिप्तता के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है...

Reported by: IANS
Published on: October 07, 2017 19:35 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image | PTI Photo

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के एक डॉक्टर को भारतीय मूल की एक महिला की हत्या में संलिप्तता के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस चिकित्सक ने 4 व्यक्तियों को महिला की हत्या कर उसका सिर लाने के लिए 1,50,000 डॉलर (लगभग 98 लाख रुपये) से अधिक की सुपारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सक सिबोनाकलिसो मबिली ने इस हत्या के सह-अभियुक्तों में से एक फलाखे खुमालो को जादू-टोना करने के लिए लंबे बालों वाली एक भारतीय या अश्वेत महिला के सिर लाने के लिए कहा था, जिसके लिए चिकित्सक ने उसे 20 लाख रैंड (1,53,000 डॉलर) की सुपारी दी थी।

यह घटना 2014 की है। खुमालो तीन अन्य आरोपियों थूसो स्टैनली थेलेजाने, लुगिंसी नदलोवू और मबाली मागलवा की मदद से भारतीय मूल की देसीरी मुरुगन को बहलाकर डरबन के चैट्सवर्थ में शैलक्रॉस खेल के मैदान के पास के खेत में लेकर गए, और इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी। तलाकशुदा व एक बच्चे की मां मुरुगन पर आरोपियों ने 192 बार धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। खुमालो ने अपना गुनाह कबूल लिया है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

डरबन उच्च न्यायालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में थेलेजाने और नदलोवू को भी 15 साल व मागलवा को 12 साल जेल की सजा सुनाई। फैसले के बाद मृतका की मां ने कहा, ‘कोई भी सजा मेरी बेटी को वापस नहीं ला सकती, लेकिन मैं उन लोगों के कठिन परिश्रम की आभारी हूं, जो न्याय दिलाने में शामिल रहे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement