प्रिटोरिया: भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय मामले एवं सहयोग मंत्री लिंडीवे सिसुलू और ब्राजील के विदेश मामलों के मंत्री मार्कोस बजेरा एबट गैल्वा ने भाग लिया। सोमवार की इस बैठक बाद भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तीनों मंत्रियों ने आईबीएसए समूह के तहत इस साल सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। (पाकिस्तान में कामचलाऊ सरकार ने ली आगामी आम चुनावों तक शपथ )
बयान में कहा गया है, "मंत्रियों ने विकास सहयोग और दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की।" मंत्रियों ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर आईबीएसए घोषणा पत्र को स्वीकृति दी और उसे संयुक्त रूप से जारी किया।
इस घोषणा पत्र में वैश्विक उत्तर से उनके विकास सहयोग (ओडीए) प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह से पूरा करने, वर्तमान संसाधनों को बढ़ाने तथा अतिरिक्त संसाधनों को मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताने का आह्वान किया गया है, ताकि संयुक्त राष्ट्र के टिकाऊं विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल किया जा सके।