Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. दक्षिण अफ्रीका: सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की गई

दक्षिण अफ्रीका: सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की गई

भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय मामले एवं सहयोग मंत्री लिंडीवे सिसुलू और ब्राजील के विदेश मामलों के मंत्री मार्कोस बजेरा एबट गैल्वा ने भाग लिया।

Edited by: India TV News Desk
Published : June 05, 2018 19:06 IST
South Africa South-South cooperation was discussed under...
South Africa South-South cooperation was discussed under the chairmanship of Sushma Swaraj

प्रिटोरिया: भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय मामले एवं सहयोग मंत्री लिंडीवे सिसुलू और ब्राजील के विदेश मामलों के मंत्री मार्कोस बजेरा एबट गैल्वा ने भाग लिया। सोमवार की इस बैठक बाद भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तीनों मंत्रियों ने आईबीएसए समूह के तहत इस साल सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। (पाकिस्तान में कामचलाऊ सरकार ने ली आगामी आम चुनावों तक शपथ )

बयान में कहा गया है, "मंत्रियों ने विकास सहयोग और दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर चर्चा की।"  मंत्रियों ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग पर आईबीएसए घोषणा पत्र को स्वीकृति दी और उसे संयुक्त रूप से जारी किया।

इस घोषणा पत्र में वैश्विक उत्तर से उनके विकास सहयोग (ओडीए) प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह से पूरा करने, वर्तमान संसाधनों को बढ़ाने तथा अतिरिक्त संसाधनों को मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताने का आह्वान किया गया है, ताकि संयुक्त राष्ट्र के टिकाऊं विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल किया जा सके।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement