केप टाउनः दक्षिण अफ्रीका की संसद में मंगलवार को राष्ट्रपति जैकब जुमा के भ्रष्टाचार व अन्य अहम मुद्दों से संबंधित सवालों का जवाब देने के दौरान सदन में एक बार फिर अराजकता देखने को मिली। इकनोमिक फ्रीडम फाइर्ट्स (ईएफएफ) के सांसदों ने राष्ट्रपति जुमा के आसंदी पर आते ही सवाल-जवाब सत्र में व्यवधान उत्पन्न किया।
ईएफएफ व सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के सांसदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई, जिससे संसद में अव्यवस्था फैल गई। सुरक्षा अधिकारियों ने बीच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन ईएफएफ सांसद उन पर अग्निशमक यंत्र से निकालने वाली गैस की बौछार करने लगे।
ईएफएफ सांसदों के सदन के नियमों का पालन करने से इनकार करने पर संसद अध्यक्ष बालेका मबते ने उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। उस वक्त अराजक दृश्य देखने को मिले जब ईएफएफ सांसदों को जबर्दस्ती संसद से बाहर कर दिया गया। इस दौरान संसद में घूंसे चले और टोपियां, बोतलें व हैंड बैग इधर-उधर गिरते-पड़ते देखे गए।
इसे भी पढ़ेः दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग
टेलीविजन फुटेज में ईएफएफ सांसदों को संसद की सीढ़ियों से जबरन धकेलते दिखाया गया। इसके अलावा संसद की टूटी खिड़कियां भी दिखाई दीं, जिन्हें कथित तौर पर ईएफएफ समर्थकों ने नुकसान पहुंचाया। संसद के बाहर भी ईएफएफ सांसद दरवाजा तोड़ रहे थे और पुराने एसेंबली दरवाजे तोड़ रहे थे।