मेलबर्न: न्यूजीलैंड के हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान पाने के लिए चुनाव लड़ रहे एक सिख उम्मीदवार के प्रचार बोर्ड पर किसी ने काले पेंट से ISIS लिखकर उसे विरूपित कर दिया है। रेडियो न्यूजीलैंड की खबर के अनुसार युगराज सिंह माहिल हैमिल्टन शहर की परिषद में स्थान के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले सिख उम्मीदवार हैं। उनकी तस्वीर एक अन्य उम्मीदवार अन्ना कैसी-काक्स के साथ प्रचार बोर्ड पर लगी हुई थी। दोनों शहर के पूर्वी वार्ड के लिए पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वे दोनों कम्युनिटी वायस समूह से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
माहिल ने कहा कि प्रचार सही चल रहा था कि तभी उन्हें खबर मिली कि हिलक्रेस्ट उपनगरीय क्षेत्र में लगे उनके एक प्रचार बोर्ड पर ISIS लिखकर उसे विरूपित कर दिया गया है। माहिल के हवाले से कहा गया, यह अपमान करने से बढ़कर है। लोग अक्सर किसी व्यक्ति का रंग रूप बदल देते हैं लेकिन ऐसे समूह के साथ जोड़ा जाना बहुत कठोर और कष्टप्रद है। माहिल ने कहा कि हैमिल्टन में पिछले 17 वर्ष से रहने के दौरान उन्होंने कभी इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं किया।