नई दिल्ली: पूरी दुनिया में जहां एक ओर महिलाओं के अधिकार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और बहसें हो रही हैं, वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्लोब में मौजूद तमाम देशों में महिलाओं पर ऐसे अजब-गजब कानून थोपे गए हैं, जो 21वीं सदी में आपको चौकाने के लिए काफी है। इनमें से तमाम कानून तो ऐसे हैं जो अभी भी ऐसे विकसित देशों में प्रचलन में हैं जहां इनकी मौजूदगी ही देश की रूढ़िवादिता की झलक पेश करने के लिए काफी है।
आमतौर पर माना जाता है कि सिर्फ भारत जैसे देशों में ही खाप पंचायतों के फरमान, यूपी बिहार के गांवों में होने वाले रूढ़िवादी प्रचलन और सदियों से चली आ रही कुरीतियां ही आज के दौर में सिर्फ महिलाओं को दबाने का काम करती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप के इटली और अमेरिका जैसे बड़े देशों में भी अब भी कुछ ऐसे कानून मौजूद हैं जो हैरान करते हैं।
जरा कल्पना कीजिए कि पूरे विश्व के सबसे ताकतवर देश में अगर महिलाओं को गाड़ी चलाने का हक न हो, पैंट पहनने का हक न हो और यूरोप के बड़े देश रूस में महिलाओं को कुछ चुनिंदा काम करने की सख्त मनाही हो तो ऐस में मानवाधिकार और महिलाधिकार की बड़ी बड़ी बातें सिर्फ बेइमानी सी लगती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें महिलाओं पर थोपे गए हैं कैसे कैसे कानून