इस्तानबुल: तुर्की के कैसरी शहर में सैनिकों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाकर आज किए गए एक कार बम विस्फोट में तुर्की के 13 सैनिक मारे गए हैं और 48 अन्य जख्मी हो गए।
सेना ने एक बयान में कहा कि सभी सैनिक निचले दर्जे के प्राइवेट और नॉन कमीशंड अधिकारी थे। उन्हें शहर में कमांडो मुख्यालय से जाने की इजाजत दी गई थी।
बयान में कहा गया है कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि असैन्य लोगों के हताहत होने का भी अंदेशा है।
एक हफ़्ते पहले इस्तानबुल में विस्फोट में 44 लोग मारे गए थे। इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी कुर्द अग्रवादियों ने ली थी। तुर्की में 2016 में कई बम विस्फोट हुए हैं जिनमें दर्जनों लोग मारे गए हैं।
कैसरी औद्धोगिक शहर है जहां शांति रहती है।