Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने पर भड़क उठे दंगे, 8 लोगों की मौत, कई घायल

सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने पर भड़क उठे दंगे, 8 लोगों की मौत, कई घायल

यहां के सांसद मुबारक अल-नूर का कहना है कि अल-कदरीफ में हालात काबू से बाहर हैं और छात्र मोयद अहमद महमूद की मौत हुई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 21, 2018 10:57 IST
Several killed in Sudan in Sudan food-price protests | AP- India TV Hindi
Several killed in Sudan in Sudan food-price protests | AP

खारतूम: अफ्रीकी देश सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। कीमत बढ़ने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दूसरे दिन देश के पूर्वी हिस्से में प्रदर्शनकारियों और दंगा-निरोधी पुलिस के बीच हुई झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड (लगभग एक रुपये 40 पैसे) से बढ़ाकर 3 सूडानी पौंड (लगभग 4.4 रुपये) करने के सरकारी फैसले का बुधवार से ही विरोध हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को प्रदर्शन सूडान की राजधानी खारतूम तक पहुंच गया जहां राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा-निरोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी शहर अल-कदरीफ, अलतैयब अल-अमीन ते में ‘6 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। इन मरने वालों में विश्वविद्यालय का छात्र भी शामिल है। सूडान की राजधानी खारतूम में भी बड़े पैमाने पर विरोद-प्रदर्शन हो रहे हैं और पुलिस भी उनसे कड़ाई से पेश आ रही है।

शहर के सांसद मुबारक अल-नूर का कहना है कि अल-कदरीफ में हालात काबू से बाहर हैं और छात्र मोयद अहमद महमूद की मौत हुई है। अल-नूर ने अनुरोध किया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग ना किया जाए क्योंकि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। कुछ साल पहले तक गृह युद्ध की आग में जलने वाले इस देश को फिलहाल आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement