Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लीबिया में नौका पलटने से 12 की मौत, 4 घायलों की हालत नाजुक

लीबिया में नौका पलटने से 12 की मौत, 4 घायलों की हालत नाजुक

देश के मिसराता के समुद्र में एक रबड़ की नौका पलटने से इन 12 लोगों की जान चली गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 06, 2018 9:52 IST
Several dead in shipwreck off Libya, says United Nations | AP Representational- India TV Hindi
Several dead in shipwreck off Libya, says United Nations | AP Representational

त्रिपोली: लीबिया में एक नौका के पलट जाने से कम से कम 12 लोग डूब गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के मिसराता के समुद्र में एक रबड़ की नौका पलटने से इन 12 लोगों की जान चली गई। संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी का कहना है कि भूमध्यसागर में तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाव पर सवार कुछ लोग अभी भी गायब हैं।

रिपोर्ट्स के मुताहबिक, इस दुर्घटना में 10 लोगों को बचाया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) के मुताबिक, तीन लोग अभी भी लापता हैं। आईओएम के फिजिशियन मोहम्मद अबुगलिया ने कहा, ‘समुद्र में कई दिनों तक फंसे रहने की वजह से पीड़ित डिहाइड्रेशन और थकावट से जूझ रहे हैं। वे ट्रॉमा में हैं, कुपोषित हैं।’

आईओएम का कहना है कि इनमें से 4 की हालत बहुत खराब है और उन्हें तुरंत मेडिकल इलाज के लिए त्रिपोली के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नाव पर लगभग 25 लोग सवार थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement