मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के दक्षिण में सोमवार को एक सैन्य अकादमी पर एक आत्मघाती बम हमला हुआ जिसमें कम से कम 5 सैनिकों की मौत हो गई। कर्नल आबदी हसन ने कहा, ‘सेना के सदस्य के भेष में एक आत्मघाती बम हमलावर आज सुबह गेट के चैकप्वाइंट को पार कर प्रशिक्षण शिविर के अंदर पहुंच गया और खुद को उड़ा लिया।’
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कर्नल हसन ने कहा, ‘उस वक्त वहां सैनिक और अधिकारी सैनिक रुटीन प्रैक्टिस के बाद आराम कर रहे थे।’ प्रशिक्षण शिविर देश में सबसे बड़े आर्मी ट्रेनिंग कैम्पों में से एक है। सोमालिया के इस्लामी चरमपंथी विद्रोही गुट अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। रविवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार सेना प्रमुख अहमद मोहम्मद जिमाले के काफिले में घुसा दी थी।
अल-शबाब के आतंकी। (AP Photo)
अहमद मोहम्मद जिमाले को पिछले ही हफ्ते राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही ने सेना प्रमुख नामित किया था। सेना प्रमुख बामुश्किल बच गए लेकिन इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की जान चली गई थी।