Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. चीन में बुज़दिल लड़कों को मर्द बनाने की दी जा रही है तालीम

चीन में बुज़दिल लड़कों को मर्द बनाने की दी जा रही है तालीम

नयी दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस में सेक्स डॉल्स दी थी और अब ख़बर है कि चीन के कई स्कूलों में इन

India TV News Desk
Published on: February 08, 2016 13:01 IST
china school kids- India TV Hindi
china school kids

नयी दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस में सेक्स डॉल्स दी थी और अब ख़बर है कि चीन के कई स्कूलों में इन दिनों हिस्ट्री क्लास में मर्द बनने की तालीम दी जा रही है। 27 साल के लिन वेइ उन टीचरों में से हैं जो छठी क्लास तक के बच्चों को पढ़ाते हैं।

लिन वेई बच्चों को इतिहास की क्लास में उन योद्धाओं की कहानी सुनाते हैं जो जादू-टोने करने वाली औरतों को नदियों में फेंक देते थे। लिन वेइ बच्चों को मर्दों की ज़िम्मदारी के बारे में समझा रहे हैं।

लिन कहते हैं कि पुरुषों की ख़ास ज़िम्मेदारी होती है। उन्हें महिलाओं की सुरक्षा करनी पड़ती है और आगे बढ़कर ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेनी होती है। चीन में इन दिनों स्कूली लड़कों के बुज़दिल होने का मामला चिंता का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में अब वहां पुरुषों की पारंपरिक भूमिका को मज़बूत करने का काम ज़ोरों से शुरु हो गया है। चीन के जेंजो शहर में लड़कों की मर्द की तरह बर्ताव करने की कसम दिलाई जा रही है। लड़कों को ताइक्वांडों सिखाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप के आयोजकों का कहना है कि हम लड़कों के भीतर से मर्द को बाहर लाने का काम कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement