नयी दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस में सेक्स डॉल्स दी थी और अब ख़बर है कि चीन के कई स्कूलों में इन दिनों हिस्ट्री क्लास में मर्द बनने की तालीम दी जा रही है। 27 साल के लिन वेइ उन टीचरों में से हैं जो छठी क्लास तक के बच्चों को पढ़ाते हैं।
लिन वेई बच्चों को इतिहास की क्लास में उन योद्धाओं की कहानी सुनाते हैं जो जादू-टोने करने वाली औरतों को नदियों में फेंक देते थे। लिन वेइ बच्चों को मर्दों की ज़िम्मदारी के बारे में समझा रहे हैं।
लिन कहते हैं कि पुरुषों की ख़ास ज़िम्मेदारी होती है। उन्हें महिलाओं की सुरक्षा करनी पड़ती है और आगे बढ़कर ग़लतियों की ज़िम्मेदारी लेनी होती है। चीन में इन दिनों स्कूली लड़कों के बुज़दिल होने का मामला चिंता का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में अब वहां पुरुषों की पारंपरिक भूमिका को मज़बूत करने का काम ज़ोरों से शुरु हो गया है। चीन के जेंजो शहर में लड़कों की मर्द की तरह बर्ताव करने की कसम दिलाई जा रही है। लड़कों को ताइक्वांडों सिखाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप के आयोजकों का कहना है कि हम लड़कों के भीतर से मर्द को बाहर लाने का काम कर रहे हैं।