रियाद: सऊदी अरब ने महिला जांचकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल अरबिया चैनल के हवाले से बताया कि रविवार को सऊदी लोक अभियोजन ने घोषणा की थी कि इसके लिए महिलाओं के आवेदन तीन मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। (संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने दी पाक ‘‘मानवाधिकार कार्यकर्ता’’ आस्मा जहांगीर को श्रद्धांजलि )
आवेदन करने वाली महिलाओं को इस पद के लिए योग्य होना चाहिए और उनके पास विश्वविद्यालय की संबद्ध डिग्री होनी चाहिए। अटॉर्नी जनरल शेख सऊद-अल मोजेब ने कहा कि इस पद के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए अभ्यर्थियों को अभिक्षमता परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में भी सफल होना होगा।
उन्होंने कहा कि चयनित होने के बाद महिला जांचकर्ताओं को कुछ विशेष काम जैसे आपराधिक जांच, अदालतों में प्रमाण पेश आदि करने होंगे।