सऊदी अरब ने बीते सोमवार देश में एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत अब इस देश के पति-पत्नी यदि एक-दूसरे के फोन पर जासूसी करते हैं तो वह अपराध माना जाएगा। इसके लिए ही जेल की सजा और भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। सऊदी अरब के सूचना मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि, सऊदी अरब में रहने वाले पति-पत्नी अगर अपने पार्टनर की जासूसी की तैयारी में हैं तो उन्हें 2 बार सोचना चाहिए। (सऊदी अरब की राजशाही में बड़ा परिवर्तन कहा, इस्राइल को अपनी जमीन रखने का अधिकार )
क्योंकि उनकी इस हरकत की वजह से वह मुश्किल में पड़ सकते हैं। ऐसी हरकत करने पर उन्हें 1 लाख 33 हजार डॉलर यानी तकरीबन 86 लाख रुपये के हर्जाने के साथ ही एक साल की जेल की सजा भी हो सकती है। नए साइबर अपराध रोधी कानून के चलते यह नया कानून बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा जो एक दूसरे की अनुमति के बिना फोन को चेक करते हैं और मोबाइल का प्रयोग करते हैं। सऊदी अरब के कानून के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति या महिला फोन के पासवर्ड को क्रैक करते हैं तो उसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा।