Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. रूस ने खारिज किया अमेरिका का दावा, ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को ठहराया सही

रूस ने खारिज किया अमेरिका का दावा, ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को ठहराया सही

रूस ने अमेरिका के दावों को खारिज करते हुए ईरान द्वारा उपग्रह प्रक्षेपण को सही ठहराया है। अमेरिका ने ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को 2015 परमाणु समझौते का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया था।

Written by: Bhasha
Published : June 05, 2020 11:38 IST
रूस ने खारिज किया अमेरिका का दावा, ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को ठहराया सही
Image Source : AP/FILE रूस ने खारिज किया अमेरिका का दावा, ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को ठहराया सही

संयुक्त राष्ट्र: रूस ने अमेरिका के दावों को खारिज करते हुए ईरान द्वारा उपग्रह प्रक्षेपण को सही ठहराया है। अमेरिका ने ईरान के उपग्रह प्रक्षेपण को 2015 परमाणु समझौते का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया था। यह समझौता ईरान और छह शक्तिशाली देशों के बीच हुआ था। परमाणु समझौते से अमेरिका 2018 में अलग हो गया था।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में रूस के राजदूत वेसिली नेबेंजिया ने कहा, ‘‘अमेरिका की ओर से चल रहे प्रयासों से झूठे दावों के तहत शांतिपूर्ण अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लाभ प्राप्त करने के अधिकार से ईरान को वंचित करना गंभीर चिंता और गहरे अफसोस का कारण है।” उन्होंने अमेरिका के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उसने ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा 22 अप्रैल को किए उपग्रह प्रक्षेपण को 2015 समझौते का उल्लंघन बताया था।

उस समझौते के तहत ईरान बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़ी ऐसी कोई भी गतिविधि में लिप्त नहीं हो सकता, जिससे परमाणु हथियार बनाए जा सकें। नेबेंजिया ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं थे और ना ही उसके के पास अभी कोई ऐसे हथियार हैं और हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी उसके पास ऐसा कुछ नहीं होगा।’’ यह पत्र सुरक्षा परिषद ने बृहस्पतिवार को जारी किया था।

उन्होंने कहा कि 2015 में ईरान समझौता होने के बाद से ही ‘‘अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा ईरान सबसे अधिक सत्यापित देश रहा है’’ और ‘‘ यह स्थापित तथ्य है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल ना है, ना वह बना रहा है और ना ही इसका इस्तेमाल कर रहा है।’’ गौरतलब है कि ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड ने अप्रैल में कहा था कि उन्होंने एक सचल लॉन्चर का एक नये प्रक्षेपण स्थल पर इस्तेमाल करते हुए ‘‘नूर’’ उपग्रह को पृथ्वी की कम उंचाई वाली कक्षा में स्थापित कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement