मास्को: रूस ने सीरिया-तुर्की सीमा के नजदीक पिछले दिनों अपना एक लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद तुर्की पर कई मामलों में प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंधों की सूची भी जारी कर दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंध से संबंधित प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री दमित्र मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किए हैं, जो पहली जनवरी से लागू हो जाएगा। इसके तहत तुर्की से लौंग और नमक सहित अन्य खाद्य पदार्थो के आयात पर रोक लगा दी गई है। व्यापार एवं निवेश को लेकर रूस-तुर्की के बीच बातचीत को भी रोक दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, वर्ष 2016 के लिए रूस ने तुर्की के मालवाहकों को जो वार्षिक लाइसेंस दिया था, उसे भी रद्द कर दिया है।
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि तुर्की के ऐसे नागरिक, जिन्होंने 31 दिसम्बर, 2015 से पहले श्रम समझौते या नागरिक समझौते से पहले हस्ताक्षर नहीं किए हैं, उन्हें पहली जनवरी, 2016 से रूस में काम करने की अनुमति नहीं होगी। वीजा मुक्त यात्रा पर द्विपक्षीय समझौते को भी रद्द कर दिया गया है। केवल उन्हीं चार्टर उड़ानों को दोनों देशों के बीच उड़ान की अनुमति होगी, जो रूसी पर्यटकों को तुर्की से वापस अपने देश लाने के लिए उड़ान भरेंगे। रूस के शिक्षा एवं विज्ञान मंत्रालय ने भी मंगलवार को कहा कि वे तुर्की के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग सीमित कर रहे हैं और उनकी योजना सभी रूसी छात्रों को जल्द ही स्वदेश लाने की है।
तुर्की के खिलाफ विस्तृत प्रतिबंध रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शनिवार को आर्थिक प्रतिबंधों के आदेश पर हस्ताक्षर के बाद आया है। प्रतिबंध से पहले तक तुर्की, रूस का पांचवां सबसे बड़ा व्यापार साझीदार था। उल्लेखनीय है कि तुर्की की वायुसेना ने 24 नवंबर को यह कहते हुए रूसी जेट विमान को मार गिराया था कि इसने उसकी वायु सीमा का उल्लंघन किया था। हालांकि रूस ने इससे इंकार करते हुए कहा कि उसका विमान एसयू-24 सीरिया के हवाई क्षेत्र में था।