मास्को: जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी का कहर झेल रही है तब रूस इस महीने यानि अगस्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी। रूस मास वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भी तैयारी कर रहा है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखैल मुराश्को ने कहा कि 'वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारी चल रही है। सबसे पहले देश के डॉक्टरों और शिक्षकों को वैक्सीन दी जाएगी।'
बता दें कि दुनिया भर में कई प्रकार के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रूस में कोरोना वायरस के कुल 845,443 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 646,524 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यहां संक्रमण से कुल 14,058 लोगों की मौत हुई है और फिलहाल 184,861 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2300 मरीद गंभीर हालत में हैं।
वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को दिन में 11.35 बजे (1535 जीएमटी) तक 680,000 का आंकड़ा पार कर गई। कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या 680,575 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि दुनियाभर में कोविड-19 के कुल मामले 17,639,185 हो गए।
संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक कोविड-19 मामले और इससे हुई मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 4,579,761 संक्रमण के मामले और 153,642 मौतें हुई हैं। वहीं, 30,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देशों में ब्राजील, मैक्सिको, ब्रिटेन, भारत, इटली और फ्रांस शामिल हैं।