अंकारा: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि तुर्की को एस-400 प्रक्षेपास्त्र प्रणाली प्रदान करने के मुद्दे पर सहमति बन गई है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, अंकारा में मंगलवार को पुतिन ने अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। तुर्की ने रूस से सितंबर में आपूर्ति के लिए एस-400 प्रक्षेपास्त्र प्रणाली का सौदा किया, जोकि मिसाइल खरीद के लिए दोनों देशों के बीच ऋण करार पर हस्ताक्षर करने के तीन महीने पहले आपूर्ति होगी। (उत्पादों पर शुल्क लगाने के चलते अमेरिका के खिलाफ चीन उठाएगा बड़ा कदम )
पुतिन ने कहा, "तुर्की के साथ संबंध रचनात्मक हैं और दोनों देशों के बीच 2017 में काफी मात्रा में व्यापार हुआ है।" पुतिन के मार्च में चुनाव जीतने के बाद पहली बार किसी विदेशी दौरे पर तुर्की आने पर एर्दोगन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा, "यह तुर्की और रूस के संबंधों की बेहतरीन अभिव्यक्ति है।"
एर्दोगन ने कहा, "तुर्की आने वाले रूसी पर्यटकों की संख्या इस साल 47 लाख हो चुकी है और अगले साल 60 लाख होने की उम्मीद है।" उन्होंने तुर्की नागरिकों के लिए रूसी वीसा में ढील देने की उम्मीद जाहिर की।