Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के पक्ष में हैं रूस और तुर्की

सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के पक्ष में हैं रूस और तुर्की

कजाखस्तान में दमिश्क की सरकार के साथ चल रही संघर्षविराम वार्ताओं से सीरियाई विद्रोहियों के प्रतिनिधिमंडल के बहिर्गमन के बाद रूस के राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि वे युद्धरत सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के पक्ष में हैं।

India TV News Desk
Published on: May 04, 2017 12:56 IST
russia and turkey are in favor of creating safe areas in...- India TV Hindi
russia and turkey are in favor of creating safe areas in syria

बेरूत: कजाखस्तान में दमिश्क की सरकार के साथ चल रही संघर्षविराम वार्ताओं से सीरियाई विद्रोहियों के प्रतिनिधिमंडल के बहिर्गमन के बाद रूस के राष्ट्रपति और तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि वे युद्धरत सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के पक्ष में हैं। वार्ता से बहिर्गमन करने के पीछे विद्रोहियों की दलील थी कि दिसंबर में ऐसे ही संघर्षविराम के बाद बार-बार उल्लंघन किया गया था। रूसी शहर सोची में आयोजित बैठक में रजब तैयब एर्दोआन और व्लादिमीर पुतिन ने यह उम्मीद जताई कि सीरियाई सरकार और विद्रोही इस संघर्ष को कमजोर करने के लिए इस हालिया प्रस्ताव को अंगीकार कर लेंगे। इस संघर्ष को छह साल हो चुके हैं और इसमें लगभग चार लाख लोग मारे जा चुके हैं। (अमेरिका के बाद उत्तर कोरिया ने अब चीन को धमकाया, दी ये चेतावनी)

तुर्की और रूस सीरिया के युद्ध में गहराई से जुड़े हुए हैं। दोनों के सैनिक जमीनी स्तर पर भी इसमें संलिप्त हैं। अंकारा सीरियाई विपक्ष के कई धड़ों को समर्थन दे रहा है, वहीं रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के बलों को समर्थन दे रहे हैं।

विद्रोहियों के वार्ता से बहिर्गमन करने से पहले रूसी प्रतिनिधियों ने उनके समक्ष प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में सीरिया में चार सुरक्षित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा था, जहां युद्धरत पक्षों को सुरक्षा रेखाओं के जरिए अलग-अलग रखा जाएगा। यदि सभी पक्ष संघर्ष विराम का सम्मान करते हैं, तो सोची में रूसी और सीरियाई सरकार के विमान इन विशेष क्षेत्रों के उपर उड़ानें बंद कर देंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement