Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच समझौता, विद्रोही सौंपेंगे अपने हथियार

सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच समझौता, विद्रोही सौंपेंगे अपने हथियार

सीरिया की सरकारी मीडिया ने सरकार और विद्रोहियों के बीच समझौता होने की पुष्टि की है.........

Edited by: India TV News Desk
Published : July 12, 2018 10:13 IST
(Photo,AP)
(Photo,AP)

दमिश्क: सीरिया की सरकारी मीडिया ने सरकार और विद्रोहियों के बीच समझौता होने की पुष्टि की है। इस समझौते के तहत दक्षिणी शहर दारा के विद्रोही अपने भारी हथियारों को सौंपने के लिए तैयार हो गए हैं। शुक्रवार को इसी नाम के एक बड़े प्रांत के लिए समझौते की घोषणा की गई जिसे राष्ट्रपति बशर-अल-असद के खिलाफ 2011 में उभरे विरोध का मुख्य गढ़ माना जाता है।

इस समझौते को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा: पहले चरण में प्रांत का पूर्वी हिस्सा शामिल होगा फिर विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत की राजधानी दारा और अंत में प्रांत का पश्चिमी हिस्सा इसके तहत आएगा। 

समझौते के तहत विद्रोही अपने भारी और मध्यम आकार के हथियार सौंपेंगे। साथ ही इसमें यह भी प्रावधान है कि लड़ाके सरकार के साथ समझौता कर वहां रह सकते हैं और जो समझौते से इंकार करेंगे वह शहर छोड़ कर जा सकते हैं। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कल कहा, 'दारा अल-बलदाद में सीरियाई सरकार और आतंकवादी संगठनों के बीच एक समझौता हो गया है।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement