Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर मांगी माफी

कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर मांगी माफी

कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन अकबर अल बकर ने सिडनी में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की वार्षिक में कहा था कि एक महिला उनकी विमानन कंपनी का संचालन नहीं कर सकती।

Edited by: India TV News Desk
Published on: June 07, 2018 13:26 IST
Qatar Airways board chairman apologizes for anti-female...- India TV Hindi
Qatar Airways board chairman apologizes for anti-female comments

सिडनी: कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन ने महिला विरोधी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया। कतर एयरवेज के बोर्ड चेयरमैन अकबर अल बकर ने सिडनी में अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ की वार्षिक में कहा था कि एक महिला उनकी विमानन कंपनी का संचालन नहीं कर सकती।अल बकर के इस बयान की ऑडियो रिकॉर्डिग ट्विटर पर वायरल हो गई हैं, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है। (ट्रंप के अटॉर्नी ने कहा, किम ने सम्मेलन के लिए ‘‘घुटनों के बल बैठ कर, हाथ जोड़ कर’’ भीख मांगी थी )

वह कह रहे हैं, "यकीनन इसका नेतृत्व पुरुष को ही करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही चैलेंजिंग पद है।" हालांकि, अल बकर ने अपने बयान पर माफी मांग ली है लेकिन उनका कहना है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया है।

उनका कहना है कि उनका मतलब किसी महिला को हतोत्साहित करना नहीं था कि वह मेरी जगह ली। उन्होंने कहा, "वह एक मजाक था, सभी उस पर हंसे थे और मुझे लगा बात यहीं खत्म हो गई।" कतर एयरवेज का कहना है कि उनकी कामगारों में 44 फीसदी महिलाएं हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement