मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप जापान में इस हफ्ते जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर बैठक कर हथियारों के नियंत्रण और ईरान तथा सीरिया संकट पर चर्चा करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक शुक्रवार को होगी।
रूस के विदेश नीति सहयोगी यूरी उशाकोव ने पत्रकारों को बताया कि जहां तक चर्चा के विषय की बात है दोनों नेताओं पर काफी कुछ निर्भर है। दोनों नेताओं के ‘‘न्यू स्टार्ट’’ सहित हथियारों के नियंत्रण पर चर्चा करने की उम्मीद है। ‘न्यू स्टार्ट’ परमाणु आयुध की संख्या को नियंत्रित करने के लिए एक अहम परमाणु समझौता है।
पुतिन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे से भी मिलेंगे। पिछले साल ब्रिटेन के सैलिसबरी शहर में एक पूर्व रूसी जासूस को जहर दिए जाने की घटना के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। क्रेमलिन ने यह जानकारी। इससे पहले, 2016 में चीन में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर औपचारिक वार्ता के लिए दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। क्रेमलिन ने बताया कि दोनों देश राजनीतिक वार्ता को सामान्य बनाने के संभावित कदमों की पहचान करेंगे।