Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पुतिन ने सीरिया भेजी एयर डिफेंस मिसाइलें, अमेरिका ने जताई चिंता

पुतिन ने सीरिया भेजी एयर डिफेंस मिसाइलें, अमेरिका ने जताई चिंता

वाशिंगटन: रूस द्वारा सीरिया में अपने बेस पर अपनी सबसे उच्च तकनीक वाली वायु रक्षा प्रणाली तैनात किए जाने को लेकर अमेरिकी सेना के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं। यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने

Bhasha
Updated on: November 26, 2015 9:41 IST
पुतिन ने सीरिया भेजी...- India TV Hindi
पुतिन ने सीरिया भेजी एयर डिफेंस मिसाइलें

वाशिंगटन: रूस द्वारा सीरिया में अपने बेस पर अपनी सबसे उच्च तकनीक वाली वायु रक्षा प्रणाली तैनात किए जाने को लेकर अमेरिकी सेना के बीच चिंताएं बढ़ रही हैं। यह जानकारी एक अमेरिकी अधिकारी ने दी। मास्को ने कहा कि वह पश्मिोत्तर सीरिया के लताकिया में एस-400 विमान-रोधी मिसाइलें भेज रहा है। यह कदम एक ऐसे समय पर उठाया गया है, जब तुर्की ने सीमा के आसपास लगातार विमानों की बड़ी संख्या से घिर रहे वायु क्षेत्र में मंगलवार को एक रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

एस-400 मिसाइलों में 400 किलोमीटर तक की मारक क्षमता है, जिसका अर्थ यह है कि ये तुर्की के अंदर तक जा सकती हैं या अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंाधन विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। इससे सीरिया में पहले से युद्धरत सेनाओं के हितों से जुड़ी नाजुक स्थिति में एक खतरनाक पहलू और जुड़ गया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, यह एक सक्षम हथियार प्रणाली है, जो कि किसी के लिए भी खतरा हो सकती है। सीरिया में वायु अभियानों से जुड़ी बड़ी चिंताएं हैं।

अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अगस्त 2014 के बाद से सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर 8000 से ज्यादा बार बमबारियां की हैं। रूस भी सीरिया में बम गिरा रहा है लेकिन अमेरिकी और गठबंधन विमान देश के अलग हिस्सों से उड़ान भर रहे हैं। पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन को मदद दे रहा है और आईएस जिहादियों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा।

हालांकि रूस और अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन विमान चालकों को एक दूसरे के रास्ते से दूर रखने के लिए तय दिशानिर्देशों पर राजी हो गए हैं। लेकिन रूसी विमान-रोधी मिसाइलों के सीरिया में पहुंचने के कारण पेंटागन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। लेकिन एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि एस-400 से गठबंधन की लड़ाइयों पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement