मॉस्कोः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को सीरिया में आईएस के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किए जा रहे रूस के हथियारों की समीक्षा करते हुए कहा कि हालांकि ये हथियार सफल साबित हुए हैं, पर इनमें सुधार की आवश्यकता है।
पुतिन ने रूस के रक्षा उद्योग विकास पर मगंलवार से शुक्रवार तक आयोजित हो रही बैठकों की मेजबानी करते हुए कहा कि एसयू-34 बमवर्षक जैसे नए विमान और उच्च क्षमता वाली क्रूज मिसाइलें कारगर हैं।
पुतिन के मुताबिक, "सीरियाई अरब गणराज्य में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में पहली बार लंबी दूरी के हथियारों (वायु और समुद्र में इस्तेमाल किए जाने वाले) का इस्तेमाल किया गया।" हथियार प्रणाली में सुधार और युद्ध क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ेः रूस ने किया सोयुज-21.ए रॉकेट का सफल प्रक्षेपण
रूस की सेना सितंबर 2015 से सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। गौरतलब है कि मंगलवार से शुक्रवार तक चलने वाली इन बैठकों की पहली बैठक में पुतिन और उनके सलाहकारों ने सीरिया में रूस के आतंकवाद रोधी अभियानों के नतीजों पर चर्चा की और इन अभियानों के दौरान आ रही समस्याओं का निरीक्षण किया।