कैनबरा: आस्ट्रेलिया के एक राजनीतिक दल ने समलैंगिक विवाह को वैधानिकता प्रदान किए जाने की मांग करते हुए संघीय संसद पर इस वर्ष के अंत तक समलैंगिक विवाह को मंजूरी दिए जाने का दबाव डाला है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया को दी गई। एबीसी के मुताबिक, आस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह पर बहस पिछले सप्ताह आयरलैंड में समलैंगिक विवाह के पक्ष में हुए मतदान के कारण दोबारा से शुरू हो गई है।
ग्रीन्स पार्टी से सीनेट की सदस्य सारा हैन्सम-यंग ने कहा कि उनकी पार्टी का मैरिज इक्वालिटी विधेयक 18 जून को सीनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा, जिसक पर 12 नवंबर को मतदान होगा।
उन्होंने कहा, "इससे सभी पार्टियों के सदस्यों को न केवल यह सोचने का अवसर मिलेगा कि वे इस मुद्दे पर कैसे मत डालें, बल्कि यह टोनी अबॉट के लिए भी एक प्रेरणा होगी कि वे अपनी पार्टी के सदस्यों को स्वतंत्र रूप से मत डालने की अनुमति दें, ताकि वे अपने दिल और दिमाग के साथ वोट कर सकें।"
ज्ञात हो कि ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड समेत दुनिया के कई देशों में समलैंगिक विवाह को पहले से ही कानूनी मान्यता दी गई है।