लागोस: नाइजीरिया की सरकार ने पूर देश के कृषि केंद्रों पर 68,259 कैदियों को खेती के काम में लगा दिया है, क्योंकि देश की जेलों में कैदियों की संख्या काफी हो गई थी और भीड़ बढ़ने से वहां के हालात भी खराब होते जा रहे थे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नाइजीरियाई जेलसेवा के प्रवक्ता फ्रांसिस एनोबोर ने बताया कि मछली पालन में काफी निवेश हुआ है और 2016 में कई बोरहोल बनाए गए हैं। एनोबोर ने कहा कि बोरहोल से साल भर सिंचाई की जाती है, जिससे सूखे के मौसम में भी मदद मिल सकती है। कैदियों का पेट भरने के बढ़ते दबाव के चलते जेलसेवा ने इन्हें कृषि केद्रों पर खाद्य उत्पादन के लिए भेजने का फैसला किया, ताकि उनके भोजन की व्यवस्था हो सके।
जेलों के अधिकारियों द्वारा जुटाए गए कुल आंकड़ों के मुताबिक, 46,351 कैदी मुकदमे का इंतजार कर रहे हैं, जबकि 21,903 पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं।