अक्रा (घाना): राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन अफ्रीकी देशों- घाना, आयवरी कोस्ट और नामीबिया की अपनी छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज घाना की राजधानी अक्रा पहुंचे। अफ्रीका तक पहुंच की नीति के तहत राष्ट्रपति की यह आधिकारिक यात्रा हो रही है जिसमें व्यापार, शिक्षा और इन देशों के साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर जोर रहेगा।
घाना और आयवरी कोस्ट की यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा है जबकि कोई भारतीय राष्ट्रपति दो दशक बाद नामीबिया की यात्रा पर जाने वाला है। दो दिन की घाना यात्रा पर पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वागत हवाई अड्डे पर मेजबान उप-राष्ट्रपति क्वेसी बेको अमीशा-ऑर्थर ने किया। प्रणब अफ्रीकी महाद्वीप में यूं तो कई देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन अपने लंबे राजनीतिक करियर में वह पहली बार इन देशों की यात्रा कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्वी क्षेत्र) अमर सिन्हा ने कहा, एक ठोस राजनीतिक व्यवस्था के तौर पर हम इन देशों को अच्छे देशों के तौर पर देखते हैं, जहां लोकतंत्र ने जड़ें जमा ली हैं और ये सब अपने क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं। राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद एस एस आहलूवालिया एवं मनसुख एल मंडाविया भी इन देशों की यात्रा पर हैं।
सिन्हा ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं, यह अफ्रीका तक पहुंच की नीति के तहत हो रहा है, जिसकी शुरूआत उप-राष्ट्रपति की मोरक्को और ट्यूनीशिया यात्रा के साथ हुई थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने इन तीन देशों की यात्रा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। 14 जून की दोपहर तक बेहद व्यस्त कार्यक्रम में प्रणब आज से लेकर मंगलवार तक आठ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रणब के सम्मान में घाना के राष्ट्रपति जॉन द्राहमी महामा की ओर से आयोजित भोज से इन कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।
प्रणब कल घाना के राष्ट्रपति भवन फ्लैग स्टाफ हाउस में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। फ्लैग स्टाफ हाउस की खास बात यह है कि भारतीय कंपनी शपूरजी पलोनजी ने इसका निर्माण किया है। शिष्टमंडल स्तर की वार्ता में वीजा रियायत पर प्रस्तावित समझौते और दो सहायता राशि (लाइन ऑफ क्रेडिट) जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
घाना में भारतीय मूल के लोगों की आबादी करीब 10,000 है, जिसमें 7,000 के पास भारतीय पासपोर्ट हैं। इनमें से कई परिवार 1920 के दशक में यहां आ गए थे। भारतीय समुदाय ने राष्ट्रपति प्रणब के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है।