Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. क्रेडिट कार्ड से शोपिंग के चलते मॉरीशस की राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

क्रेडिट कार्ड से शोपिंग के चलते मॉरीशस की राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

क्रेडिट कार्ड से निजी विलासिता की वस्तुएं खरीदने को लेकर विवादों में फंसी मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब- फाकिम ने आज इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने त्यागपत्र नहीं देने का संकल्प जाहिर किया था।

Edited by: India TV News Desk
Published on: March 18, 2018 7:12 IST
President of Mauritius resigns over credit card scandal- India TV Hindi
President of Mauritius resigns over credit card scandal

पोर्ट लुई( मॉरीशस): क्रेडिट कार्ड से निजी विलासिता की वस्तुएं खरीदने को लेकर विवादों में फंसी मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब- फाकिम ने आज इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने त्यागपत्र नहीं देने का संकल्प जाहिर किया था। उनके वकील यूसुफ मोहम्मद ने संवाददाताओं को बताया कि अफ्रीका की एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब- फाकिम ने‘ राष्ट्रहित’ में इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा23 मार्च से प्रभावी होगा। (पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में बढ़ा तनाव, 23 राजनयिको को निष्कासित करेगा रूस )

प्रधानमंत्री प्रवीण जगनाथ ने एक सप्ताह पहले घोषणा की थी कि गुरीब- फाकिम इस्तीफा देने को लेकर सहमत हो गयी हैं। हालांकि बुधवार को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि वह अपने पद से त्यागपत्र नहीं देंगी।

यह स्पष्ट नहीं हो सका है किन कारणों से उनके रुख में ये परिवर्तन आया लेकिन आज उनके वकील ने उनके पद छोड़ने की जानकारी दी। गुरीब- फाकिम की भूमिका महज रस्मी थी। वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक और जीव- विज्ञानी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement