Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. रियाद में टीसीएस के दफ्तर पहुंचे PM मोदी, गूंजा ‘भारत माता की जय’

रियाद में टीसीएस के दफ्तर पहुंचे PM मोदी, गूंजा ‘भारत माता की जय’

रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिक कंपनी टीसीएस द्वारा यहां रियाद शहर में स्थापित अपने किस्म के पहले सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र में गए जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा परिचालित है। प्रधानमंत्री ने केंद्र

Bhasha
Updated on: April 03, 2016 19:09 IST
pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI pm modi

रियाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिक कंपनी टीसीएस द्वारा यहां रियाद शहर में स्थापित अपने किस्म के पहले सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण केंद्र में गए जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा परिचालित है। प्रधानमंत्री ने केंद्र में सउदी महिला आईटी पेशेवरों से बातचीत की और उन्हें भारत आने का न्योता दिया।

मोदी ने टीसीएस की महिला पेशेवरों से बातचीत में कहा, दुनिया के लिए आज यह एक प्रमुख खबर है कि आज मैं रियाद में उन आईटी पेशेवरों से मिल रहा हूं जिनके बारे में मैं कह सकता हूं वे सऊदी अरब के गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री का स्वागत टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री तथा टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने केंद्र की 1,000 महिला पेशेवरों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया। वह केंद्र में करीब 40 मिनट तक रहे और इस दौरान उन्होंने सेल्फी भी खिंचवाई।

मोदी ने कहा, आप सभी भारत आएं। मैं आपको गर्मजोशी से स्वागत का भरोसा दिलाता हूं। मैं जैसा माहौल यहां देख रहा हूं उससे दुनिया में मजबूत संदेश जाएगा। टीसीएस के केंद्र में बीपीओ परिचालन में 1,000 महिलाएं कार्यरत हैं। इनमें से 85 प्रतिशत सऊदी नागरिक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज इस बेहद प्रतिस्पर्धी दुनिया में यदि हमें आगे बढ़ना है, तो सभी ताकतों को एक साथ प्रगति करनी होगी। जब मैं ताकतों की बात करता हूं तो इसमें सिर्फ प्राकृतिक संसाधन नहीं मानव संसाधन भी शामिल है। मानव संसाधान मानव शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मोदी ने कहा, यदि महिलाओं की क्षमता का निर्माण किया जाए और उन्हें विकास प्रक्रिया से संबद्ध किया जाए, तो किसी देश का विकास बेहद तेज रफ्तार से होगा।

उन्होंने कहा, मैं टीसीएस को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने युवा महिलाओं और पुरषों को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र बनाए हैं। ये प्रशिक्षित पुरष और महिलाएं डिजिटल दुनिया में जाकर समूची दुनिया को सशक्त कर रहे हैं। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने आईटी पेशे में दुनिया में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा, मैं आप सभी को भारत आने का आमंत्रण देता हूं। आप खुद देखेंगे कि भारतीयों पर आपका क्या प्रभाव पड़ता है।

टीसीएस ने रियाद में यह पूर्णत: महिला बीपीओ केंद्र 2013 में स्थापित किया था। मोदी ने कहा, मेरा एक सुझाव है, मैंने देखा है कि संचालन और पारदर्शिता के लिए प्रौद्योगिकी काफी बड़ी भूमिका निभाती है और मेरे लिए ई-गवर्नेंस आसान, सस्ता और प्रभावी गवर्नेंस है। कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक चंद्रशेखरन ने कहा प्रधानमंत्री की मेहमानवाजी करना सम्मान की बात है। श्री नरेंद्र मोदी रियाद केंद्र आए हैं और इस विशिष्ट सुविधा में उन्होंने हमारे कर्मचारियों से बातचीत की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement