Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर तेहरान पहुंचे, गुरुद्वारे में मत्था टेका

PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर तेहरान पहुंचे, गुरुद्वारे में मत्था टेका

तेहरान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार को तेहरान पहुंचे। उन्होंने यहां भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे में मत्था टेका। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "सांस्कृतिक जड़ों से शुरुआत करते

India TV News Desk
Updated on: May 22, 2016 22:08 IST
modi- India TV Hindi
Image Source : PTI narendra modi

तेहरान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार को तेहरान पहुंचे। उन्होंने यहां भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे में मत्था टेका। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "सांस्कृतिक जड़ों से शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेहरान के भाई गंगा सिंह सभा गुरुद्वारे में।"

इसके पहले तेहरान हवाईअड्डे पर ईरान के आर्थिक एवं वित्त मंत्री अली तैयबनिया ने मोदी की अगवानी की। मोदी का सोमवार को आधिकारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली हुसेनी खामेनी और राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ बातचीत करेंगे।

इस दौरे के दौरान मोदी के एजेंडे में संपर्क, ऊर्जा सुरक्षा और द्विपक्षीय व्यापार शामिल है।  सोमवार को ईरान के चाबाहार बंदरगाह को विकसित करने के लिए भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होगा। प्रधानमंत्री सोमवार को ईरान में भारतीय सांस्कृति महोत्सव का भी उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली से प्रस्थान करने से पहले मोदी ने ट्वीट किया कि वह राष्ट्रपति रूहानी के निमंत्रण पर ईरान दौरे को उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, "भारत और ईरान के बीच सभ्यतागत संबंध हैं और क्षेत्र की शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में दोनों देशों का साझा हित है।" मोदी ने कहा कि संपर्क, व्यापार, निवेश, ऊर्जा साझेदारी, संस्कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement