Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. PM मोदी ने कतर के कारोबारियों से कहा, ‘भारत अवसरों की धरती’

PM मोदी ने कतर के कारोबारियों से कहा, ‘भारत अवसरों की धरती’

दोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कतर में कारोबारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कतर में शीर्षस्थ कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अवसरों की धरती है,

India TV News Desk
Updated on: June 05, 2016 13:06 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

दोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कतर में कारोबारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कतर में शीर्षस्थ कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अवसरों की धरती है, मैं आपको इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करने के लिए खुद आया हूं। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भारत-कतर के आर्थिक संबंधों में कतर के अमीर के योगदान की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि आपने भारत की ऊर्जा को पहचाना है। आपकी बाधाओं को मैं दूर करने की कोशिश करूंगा।

भारत को युवाओं का देश बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 800 मिलियन युवा वहां की सबसे बड़ी ताकत है। बुनियादी ढांचा विस्तार और अपग्रेडेशन एवं विनिर्माण मेरी अन्य प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, मेट्रो, वेस्ट मैनेजमेंट आदि परियोजनाएं ने भारत में लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार किया है। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "कारोबार पहले। प्रधानमंत्री कतार के कारोबारियों के साथ बैठक करेंगे।"

मंत्रिमंडल ने अन्य ट्वीट में कहा, "कतर के व्यापार एवं आर्थिक मामलों के मंत्री ने भारत के साथ अधिक व्यापक व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।"

मोदी शनिवार रात को अफगानिस्तान से कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नसर बिन खलीफा अल थानी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज का आयोजन किया। कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात मोदी की दो दिन की इस देश की यात्रा के पहले दिन का अंतिम कार्यक्रम था।

बता दें कि पीएम मोदी पांच देशों के आधिकारिक दौरे पर हैं। आज ही वह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के साथ विस्तृत वार्ता करेंगे। उन्होंने शनिवार रात को दोहा में चिकित्सीय शिविर के भारतीय कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय कामगारों से उनके काम की प्रशंसा की और साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement