दोहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात अपने कतर समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन नासिर अल थानी से मुलाकात की जिन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज का आयोजन किया। कतर के प्रधानमंत्री से मुलाकात मोदी की दो दिन की इस देश की यात्रा के पहले दिन का अंतिम कार्यक्रम था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'दोहा में पहला दिन प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन नासिर अल थानी से मुलाकात के साथ समाप्त हुआ जिन्होंने प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज भी दिया।'
इससे पहले मोदी आज शाम यहां पहुंचे और कतर के प्रधानमंत्री ने हमद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और कतर के बीच आर्थिक संबंधों, खासतौर पर हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में संबंधों को नया विस्तार देना है। वह कल कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से विस्तृत बातचीत करेंगे और कतर के कारोबारी समुदाय को संबोधित करेंगे।