Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ताशकंद में मिले मोदी-जिनपिंग, क्या अब बनेगी बात?

ताशकंद में मिले मोदी-जिनपिंग, क्या अब बनेगी बात?

भारत की एनएसजी में सदस्यता को लेकर कोशिशें जारी है। पीएम मोदी ताशकंद में हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच एनएसजी सदस्यता के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

India TV News Desk
Updated on: June 23, 2016 17:23 IST
modi jinping- India TV Hindi
modi jinping

ताशकंद: भारत की एनएसजी में सदस्यता को लेकर कोशिशें जारी है। पीएम मोदी ताशकंद में हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच एनएसजी सदस्यता के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

इस बीच खबर है कि एनएसजी सदस्‍यों की गुरुवार रात एक बैठक होने वाली है जिसमें भारत की सदस्‍यता पर चर्चा होगी। बैठक के पहले जापान के प्रतिनिधी ने कहा है कि भारत को एनएसजी ग्रुप में शामिल किया जाना चाहिए। जापान के प्रतिनिधी ने यह मुद्दा एनएसजी देशों के पूर्ण सत्र के दौरान उठाया। जिसके बाद यह तय किया गया कि रात को स्‍पेशल सेशन में भारत के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

एनएसजी संवेदनशील परमाणु प्रौद्योगिकी तक पहुंच को नियंत्रित करता है। चीन ने एनएसजी में भारत के प्रवेश पर अपने विरोध का स्पष्ट तौर पर इशारा करते हुए कल एनएसजी के सदस्य देशों के बीच के मतभेदों को रेखांकित किया और कहा कि ‘अब भी इस मुद्दे पर पक्षों का समान रूख अपनाना बाकी है।’ बहरहाल, चीन ने कहा कि वह वार्ता में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

वहीं एससीओ की बैठक से इतर पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। ममनून हुसैन ने कहा कि वो चीन द्वारा मिले समर्थन के शुक्रगुजार हैं। चीन ने खुले दिल से उनके देश का समर्थन किया है। पाकिस्तान चाहता है कि एनएसजी के मामले में किसी तरह की विभेदकारी नीति न अपनाई जाए। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी एनएसजी में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement