दोहा: शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़तर की राजधानी दोहा में भारतीय कामगारों से मिले। उन्होंने वहां लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी भारतीयों को बधाई दी और उनके हौंसले को बढ़ाया। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री अफ़ग़ानिस्तान के हेरात गए थे। गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर निकले हैं। अपना यात्रा के पहले दिन मोदी अफ़ग़ानिस्तान गए। वहां उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ भारत-पाकिस्तान मित्रता बांध, जिसे पहले सलमा बांध के नाम से जाना जाता था, का उद्घाटन किया। इस बांध का निर्माण भारत की मदद से दोबारा हुआ है। प्रधानमंत्री ने इसके बाद हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास का दौरा किया और वहां के कर्मियों से मिले। इस वाणिज्य दूतावास पर मई 2014 में आतंकवादी हमला हुआ था। अफगानिस्तान में सलमा बांध के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत शनिवार को दोहा, कतर के लिए रवाना हो गए।
कतर में प्रधानमंत्री ने भारतीयों को सम्बोधित किया-
-प्रधानमंत्री ने भारतीय कामगारों से उनके काम की प्रशंसा की और साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया।
-उन्होंने कहा कि हम भारतीयों ने अपने काम से पूरे विश्व में लोगों का दिल जीता है।
-पीएम ने कामगारों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि क़तर के बड़े-बड़े नेताओं ने उनसे कहा कि हम भारतीय बहुत बढ़िया काम करते है।
-पीएम ने कामगारों को बताया की क़तर के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके काम की तारीफ करते हुए बधाई दी।
-उन्होंने कहा हम भारतीय जहाँ भी गए है, वहां सबका ढेर सारा प्यार पाया है।
-पीएम ने कामगारों को पूरी मेहनत से काम करने की बात कही, वहीँ साथ में उन्होंने -स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी सलाह दी।
-मोदी ने भारतीय कामगारों को खुद से सीधा जुड़ने का न्योता दिया।
-प्रधानमंत्री ने मोदी एप्प और mygov.in के ज़रिये कामगारों को खुद से सीधा जुड़ कर अपनी बात करने के लिए आमंत्रित किया।
अफगानिस्तान: 551 मीटर लंबे सलमा डैम का किया शुभारंभ
पीएम मोदी और अफगान के राष्ट्रपति ने संयुक्त रूप से अफगान भारत मैत्री बांध सलमा डैम का शुभारंभ किया। इस बांध का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है और इस पर 1437 करोड़ रुपए खर्च हुए है। यह बांध 551 मीटर लंबा है।