मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को के पुशकिंस्की जिले के रिहायशी इलाके में आज सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई। रूस की समाचार एजेंसी 'रिया नोवोस्ती' ने स्थानीय आपातकालीन सेवा सूत्रों के हवाले से लिखा, "मॉस्को क्षेत्र के मुरानावो गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 विमान के एक पायलट की मौत हो गई है।"
ये भी पढ़ें-
- इलाहाबाद में वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, जांच के आदेश
- इंडोनेशिया:लड़ाकू विमान में अभ्यास से पहले आग
- रूस में प्लेन क्रैश, 62 मृतकों में 2 भारतीय भी शामिल
- नेपाल के कालीकोट में प्लेन क्रैश, 2 पायलटों की मौत
रूस की समाचार एजेंसी 'तास' ने हालांकि अन्य सूत्र के हवाले से बताया है कि रूसी वायु सेना के रशियन नाइट्स की एरोबेटिक डेमोंस्ट्रेशन टीम का SU-27 लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है।
दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। यहां केवल अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह पायलट से हुई कोई चूक या इंजन में हुई कोई तकनीकी खराबी हो सकती है।