Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक

ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक

ब्राजील में हेल्थकेयर रिकॉर्ड और 1.6 करोड़ रोगियों की व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।

Reported by: IANS
Published on: November 28, 2020 9:35 IST
ब्राजील के 1.6 करोड़...- India TV Hindi
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) ब्राजील के 1.6 करोड़ कोरोना मरीजों का पर्सनल डाटा हुआ लीक

साओ पाउलो: ब्राजील में हेल्थकेयर रिकॉर्ड और 1.6 करोड़ रोगियों की व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिली। जेडनेट ने गुरुवार को रिपोर्ट में कहा कि अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा एक स्प्रेडशीट ओपन सोर्स कोड रिपॉजिटरी जीटहब में अपलोड किए जाने के बाद डेटा लीक हो गया, स्प्रेडशीट में यूजर्स नेम, पासवर्ड और संवेदनशील सरकारी प्रणालियों की पहुंच कुंजी जैसी इनफॉरमेशन शामिल थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक से प्रभावित होने वालों में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो, सात सरकारी मंत्री और 17 ब्राजील के राज्यों के गवर्नर शामिल हैं। रोगियों के नाम, पते और आईडी की जानकारी के अलावा, लीक डेटाबेस में चिकित्सा इतिहास और दवा के शासन सहित संवेदनशील स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड भी थे।

डेटा को एक जीटहब यूजर्स द्वारा पासवर्ड के साथ स्प्रेडशीट पाए जाने के बाद सुरक्षित किया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement