Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पाकिस्तान ने यूएन में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, विशेष दूत तैनात करने की मांग

पाकिस्तान ने यूएन में फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, विशेष दूत तैनात करने की मांग

यूएन में अपने भाषण के दौरान अब्बासी ने 17 बार कश्मीर का जिक्र किया और 14 बार भारत का जिक्र किया। अब्बासी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बनने के पहले दिन से ही इसे अपने पड़ोसी से लगातार दुश्मनी का सामना करना पड़ रहा है।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 22, 2017 8:33 IST
Pakistan- India TV Hindi
Pakistan

नई दिल्ली: पाकिस्तान के दूसरे प्रधानमंत्रियों की तरह नए प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने भी कश्मीर राग अलापना शुरु कर दिया है। पाक पीएम ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (यूएन) से कश्मीर में एक विशेष दूत तैनात करने की मांग की है। पाक ने आरोप लगाया कि कश्मीर में लोगों के संघर्ष को भारत द्वारा कुचला जा रहा है। इसके अलावा अब्बासी ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां चलाने का आरोप भी लगाया।

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए खाकन अब्बासी ने यह भी कहा कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल पर बेवजह फायरिंग कर रहा है और कश्मीर के लोगों की असल परेशानी से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। खाकन ने कहा कि कश्मीर के लोग भारत के शासन में नहीं रहना चाहते हैं इसलिए उनका दमन किया जा रहा है। खाकन अब्बासी ने ये भी कहा कि भारत से मुकाबला करने के लिए उनके देश ने शॉर्ट रेंज के परमाणु हथियार भी बनाए हैं।

यूएन में अपने भाषण के दौरान अब्बासी ने 17 बार कश्मीर का जिक्र किया और 14 बार भारत का जिक्र किया। अब्बासी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बनने के पहले दिन से ही इसे अपने पड़ोसी से लगातार दुश्मनी का सामना करना पड़ रहा है। अब्बासी ने कहा, 'भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने से इनकार करता है। जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर के लोगों को जनमत संग्रह के जरिए अपने भाग्य का फैसला करने का अधिकार है। इसके बदले भारत ने कश्मीरियों के संघर्ष को कुचलने के लिए 7 लाख सैनिकों को कश्मीर में तैनात कर दिया है। '

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement