मारग्रिटा आइलैंड (वेनेज़ुएला): पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत विरोधी राग आलापना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान ने वेनेज़ुएला में गुट-निरपेक्ष आंदोलन (नैम) के सम्मेलन में आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर कार्यसमूह बनाने के भारत के प्रस्ताव का विरोध किया है।
सूत्रों के मुताबिक नैम में राजनयिकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद पर कार्रवाई के समन्वय के लिए कार्यसमूह बनाने की दिशा में बात की तो पाकिस्तानी प्रतिनिधि तसनीम असलम अकेले न सिर्फ इसके ख़िलाफ़ बोली बल्कि प्रस्ताव को लेकर बनी आम-सहमति का भी विरोध किया। नैम में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर कर रहे हैं।