Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गृहयुद्ध के कारण इतने लाख सीरियाई नागरिकों ने छोड़ा अपना देश

गृहयुद्ध के कारण इतने लाख सीरियाई नागरिकों ने छोड़ा अपना देश

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर और तुर्की सरकार के आंकड़े के अनुसार, सीरिया में गृह युद्ध के कारण 50 लाख से ज्यादा लोग पड़ोसी देशों में भाग गए हैं।

IANS
Published on: March 31, 2017 19:16 IST
syria- India TV Hindi
syria

रोम: संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर और तुर्की सरकार के आंकड़े के अनुसार, सीरिया में गृह युद्ध के कारण 50 लाख से ज्यादा लोग पड़ोसी देशों में भाग गए हैं। तुर्की के दैनिक हुर्रियत ने रिपोर्ट के हवाले से कहा, कुल 5,018,168 लोगों ने तुर्की, लेबनान, जार्डन, इराक और मिस्र में शरण ली है।

ये भी पढ़े

आंकड़ों के मुताबिक, सीरियाई सरकार और इसके रूसी सहयोगियों की दिसंबर में उत्तरी शहर अलेप्पो में विद्रोहियों के खिलाफ जीत से पलायन बढ़ा है।

लाखों लोग सीरिया के दूसरे हिस्सों में चले गए हैं। इसमें मार्च में गए दस हजार लोग भी शामिल हैं जिसमें मुख्य तौर पर महिलाएं और बच्चे हैं जो हमा शहर के उत्तरपश्चिम में विद्रोही हमले से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

आंकड़े बताते हैं कि सीरियाई बड़ी संख्या में यूरोप भी भागकर गए हैं। इसमें अप्रैल 2011 और अक्टूबर 2016 के बीच 884,461 लोगों ने शरण लेने के लिए आवेदन किया है। इसमें से करीब दो तिहाई आवेदन जर्मनी या स्वीडेन के लिए हैं।

यूएनएचसीआर के प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने गुरुवार को कहा, "हमें अभी शरणार्थियों के पुनर्वास विस्तार और दूसरी जरूरतों के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना है।"

यूएनएचसीआर का अनुमान है कि करीब 12 लाख शरणार्थियों के 2017 में पुनर्वास की जरूरत है, जिसमें करीब 40 फीसदी सीरियाई हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement