चीन लोग उस समय दंग रह गए जब शवगृह में 15 घंटे में रहने के बाद अंतिम संस्कार के समय एक माह का बच्चा अचानक रोता हुआ ज़िंदा हो गया।
चीन के जिनहुआ प्रांत में एक शमशान घाट के शवगृह में इस बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए 15 घंटे के लिए रखा गया था। शवगृह का तापमान 12 डिग्री सेलिसियस रहता है। लेकिन जैसे ही बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया वह रोने लगा।
डेली मेल के अनुसार 8 जनवरी को एक स्थानीय अस्पताल में इस बच्चे का जन्म समय के पहले हो गया था। उसे 23 दिन तक इनक्यूबेटर में रखा गया था और फिर उसके परिवार वाले उसे घर ले गए जहां उसकी हालत बिगड़ गई।
बच्चे के पिता ने बताया कि अस्पताल से घर ने के दो दिन बाद बच्चे का रंग पीला पड़ने लगा। वह उसे लेकर अस्पताल भागे जहां डॉक्टर ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से बच्चे की मृत्यु हो गई है।
अस्पताल द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र मिलने के बाद बच्चे का पिता उसे कपड़े में लपेटकर एक प्तास्टिर बैग में रखकर शवगृह ले गए।
5 फ़रवरी को सुबह 9 बजे स्टाफ के लोगं ने बताया कि जब वे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी।
एक कर्मचारी ने बताया कि शवगृह से बाहर निकालने के बाद उसे कुछ सुनाई दिया और जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा तो आवाज़ तेज़ हो गई। 'मैने बॉक्स खोला और देखा कि वह हिलडुल रहा था।'
डॉक्टर का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। ये चमत्कार ही था।
बच्चे को ICU में रखा गया है।