Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ईश्वर का चमत्कार, एक माह की बेबी अंतिम संस्कार में जी उठी

ईश्वर का चमत्कार, एक माह की बेबी अंतिम संस्कार में जी उठी

चीन लोग उस समय दंग रह गए जब शवगृह में 15 घंटे में रहने के बाद अंतिम संस्कार के समय एक माह का बच्चा अचानक रोता हुआ ज़िंदा हो गया। चीन के जिनहुआ प्रांत में

India TV News Desk
Published on: February 08, 2016 18:59 IST
baby- India TV Hindi
baby

चीन लोग उस समय दंग रह गए जब शवगृह में 15 घंटे में रहने के बाद अंतिम संस्कार के समय एक माह का बच्चा अचानक रोता हुआ ज़िंदा हो गया।

चीन के जिनहुआ प्रांत में एक शमशान घाट के शवगृह में इस बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए 15 घंटे के लिए रखा गया था। शवगृह का तापमान 12 डिग्री सेलिसियस रहता है। लेकिन जैसे ही बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया वह रोने लगा।

डेली मेल के अनुसार 8 जनवरी को एक स्थानीय अस्पताल में इस बच्चे का जन्म समय के पहले हो गया था। उसे 23 दिन तक इनक्यूबेटर में रखा गया था और फिर उसके परिवार वाले उसे घर ले गए जहां उसकी हालत बिगड़ गई।

बच्चे के पिता ने बताया कि अस्पताल से घर ने के दो दिन बाद बच्चे का रंग पीला पड़ने लगा। वह उसे लेकर अस्पताल भागे जहां डॉक्टर ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से बच्चे की मृत्यु हो गई है।

अस्पताल द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र मिलने के बाद बच्चे का पिता उसे कपड़े में लपेटकर एक प्तास्टिर बैग में रखकर शवगृह ले गए।

5 फ़रवरी को सुबह 9 बजे स्टाफ के लोगं ने बताया कि जब वे अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी।

एक कर्मचारी ने बताया कि शवगृह से बाहर निकालने के बाद उसे कुछ सुनाई दिया और जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा तो आवाज़ तेज़ हो गई। 'मैने बॉक्स खोला और देखा कि वह हिलडुल रहा था।'

डॉक्टर का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। ये चमत्कार ही था।

बच्चे को ICU में रखा गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement