सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में आज एक शार्क ने समुद्र तट से दूर 65 साल के एक व्यक्ति पर हमला किया जिससे उसका एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि व्यक्ति अपने सर्फ स्की (कयाक) पर चढ़ने में सफल रहा और तट पर लौट आया। घटना ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स के फोस्र्टर शहर के पास हुई। शहर सिडनी से उत्तर में 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति सर्फ स्की पर सवार था जब शार्क ने उसपर हमला किया। वह पानी में गिर गया लेकिन सर्फ स्की पर दोबारा चढ़ने में सफल रहा और तट के पास लौट आया जहां लोगों ने तट पर आने में उसकी मदद की। उसे पैर के आपात ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर से ले जाया गया। एंबुलेंस सेवा ने उसके जख्म को गंभीर बताया।
दो हफ्ते पहले फोस्र्टर से उत्तर में 100 किलोमीटर दूर पोर्ट मैक्वारी में एक शार्क ने 38 साल के एक सर्फर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। राज्य में पिछले पांच महीने में शार्क के हमले के कई मामले सामने आए हैं जिनमें से एक में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई भेड़ ने तोड़ा न्यूज़ीलैंड की भेड़ का विश्व रिकार्ड
पति की लाश के साथ क्यों रही भारतीय मूल की महिला
अब अमेरिका भारत से सीखेगा, कैसे पाएं हिंसा पर काबू?
एशियाई देशों को जोड़ने वाली सिल्क रोड को फिर से खोलने की कोशिश जारी