Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. परमाणु वार्ता में ईरान की जीत हुई : रूहानी

परमाणु वार्ता में ईरान की जीत हुई : रूहानी

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर विश्व शक्तियों व तेहरान के बीच हालिया समझौता वार्ता में उसकी जीत हुई है व आगे भी वह विजयी

IANS
Updated on: April 15, 2015 14:35 IST
- India TV Hindi

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर विश्व शक्तियों व तेहरान के बीच हालिया समझौता वार्ता में उसकी जीत हुई है व आगे भी वह विजयी रहेगा। प्रेस टेलीविजन ने रूहानी के हवाले से कहा, "परमाणु समझौता वार्ता में ईरान विजेता रहा है और विजेता रहेगा। रूहानी ने आज के दिन को राष्ट्रीय परमाणु प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में चिन्हित किया।"

ईरान के राष्ट्रपति ने पी5प्लस1 समूह के साथ वार्ता को ईरान के पक्ष में बताया है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि ईरान के लोग प्रतिबंधों व धमकियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।

पी5प्लस1 समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस तथा जर्मनी है।

ईरान के राष्ट्रपति ने संकल्प लिया कि विश्व शक्तियों व ईरान के बीच हुए समझौते के क्रियान्वयन के पहले दिन ही ईरान पर लगे सभी प्रतिबंध हटाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईरान पूरी दुनिया के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है।

यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "यमन बमबारी के आगे घुटने नहीं टेकेगा।" उन्होंने कहा कि यमन का भविष्य वहां के लोगों द्वारा तय किया जाएगा।

उन्होंने दुनिया भर के देशों से संयम की राह अपनाने की अपील की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement