4. 2018 में विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी भी की गई है। विनाशकारी भूकंप से चीन सबसे अधिक प्रभावित होगा और बहुत से लोगों की मृत्यु होगी। साल 2018 में होने वाली सर्दी से पैसिफिक की बेल्ट में ज्वाला उठेगा। दुनिया के कई हिस्सों में बाढ़ आने की भी भविष्यवाणी की गई है।
5. नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा है कि आसमान खुल जाएगा, ताप से सभी खेत जल जाएंगे। विद्वानों ने नास्त्रेदमस की इस भविष्यवाणी की व्याख्या ओजोन लेयर में होने वाले छिद्रों से की है।
6. भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2018 में विसुवियस आग उठेगी, जिससे पूरा इटली हिल जाएगा। विसुवियस एक सक्रिय ज्वालामुखी से बढ़कर है 2018 के अंत तक इसके फटने की संभावना है या फिर 2019 की शुरूआत में।
7. भविष्यवाणी के मुताबिक, तीसरे विश्व युद्ध के बाद साल 2025 में दुनिया में फिर से शांति स्थापित हो जाएगी। हालांकि इस शांति का आनंद उठाने के लिए केवल कुछ ही लोग बचेंगे।